अपोलो पहुंचकर राहुल साहू से मिले सीएम भूपेश बघेल , कहा- बच्चे की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करेगी सरकार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में राहुल साहू से मुलाकात की। उन्होंने राहुल की तबीयत के बारे में पूरी जानकारी ली और उनके परिजन / माता-पिता से भी चर्चा की।
जैसा कि मालूम है कि जांजगीर जिले के पिरदा गांव में राहुल साहू नाम का बालक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। वह करीब 104 घंटे गड्ढे में फंसा रहा। इस दौरान प्रशासन ने बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया। 100 घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान के बाद मंगलवार को देर रात राहुल साहू को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद उसे अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां आईसीयू में उसे भर्ती कर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। राहुल साहू के बोरवेल में गिरने की घटना के बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार जांजगीर जिले के अधिकारियों से संपर्क में रहे और बचाव कार्य के बारे में पल-पल की जानकारी लेते रहे। इस दौरान उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। वहां से भी उन्होंने लगातार राहुल साहू के बारे में जानकारी ली। बुधवार को भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौटे और रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे बिलासपुर आकर उन्होंने अपोलो में राहुल साहू से मुलाकात की। उन्होंने आईसीयू में पहुंचकर राहुल साहू के स्वास्थ्य की स्थिति और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने राहुल के माता-पिता और परिजन से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहुल साहू के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद राहुल की मां ने कहा- मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान समान हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने अपना फ़र्ज़ निभाया। रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया । उन्बहोने कहा कि च्चे की पढ़ाई लिखायी की भी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी ।

close