CM भूपेश बघेल धान खरीदी केन्द्र पहुंचे तो भीड़ के बीच क्यों लगे ठहाके..?VIDEO हो रहा व़ायरल

Shri Mi
2 Min Read

राज़नांदगांव। चारों तरफ़ धान के बोरे की छल्ली लगी हुई थी…..। धान की तौलाई हो रही थी….और इसी बीच किसानों से घिरकर ख़ड़े थे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…। हंसी ठहाके का दौर चल रहा था और जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे । इस मौक़े पर मौज़ूद कृषि मंत्री रविन्द्र चौब़े बोले भूपेश है तो भरोसा है….। छत्तीसगढ़ सरकार पच्चीस सौ रुपए क्विंटल पर धान ख़रीदी कर रही है…। केन्द्र की सरकार ने बारदाना मुहैय्या नहीं कराया, फ़िर भी प्रदेश सरकारर धान ख़रीदी कर रही है…। उन्होने सीएम भूपेश बघेल को इसका पूरा श्रेय दिया ….। ऐसे समय में जब अपनी फ़सल लेकर ख़रीदी केन्ठेद्ठर पहुंच रहे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर चाई हुई है……. किसानी अँदाज़ में धान ख़रीदी केन्द्र पहुंचे भूपेश बघेल की मौज़ूदगी में चले हंसी – ठहाके के दौर का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता रहा…।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री गुरुवार को राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के प्रवास के दौरान अचानक पवनतारा ग्राम के जालबांधा धान खरीदी केंद्र पहुंचे।उन्होंने वहां धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।श्री बघेल ने किसानों से मिलकर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में की चर्चा।मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य एवँ यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार और छत्तीसगढ़ राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी उपस्थित हैं।मुख्यमंत्री ने जालबांधा धान खरीदी केंद्र में ग्राम पेटी और पवनतरा के उपस्थित किसानों से चर्चा कर धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के दौरान ग्राम पेटी के किसान श्री बिसउआ लोधी ने बताया कि वे लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में खेती करते हैं और आज 51 कट्टा धान बेचने आये हैं तथा त्रिवेणी वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज उन्होंने 55 कट्टा धान बेचा है ।मुख्यमंत्री बघेल ने आज दुर्ग जिले के भी ग्राम बिरेझर के धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close