पढ़िये CM ने न्यू सर्किट हाउस को लेकर क्या कहा,कैसा है सीएम सुइट,अधिकारियों से क्या हुई बातचीत

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।24 घंटे के बिलासपुर प्रवास के बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल रवाना हो गए। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 600 करोड़ रुपए की सौगात दी। साथ ही प्रदेश और न्यायधानी वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी है।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल करीब 12:30 बजे न्यू सर्किट हाउस से कोरबा के लिए प्रस्थान किए इसी के साथ प्रदेश के मुखिया का जिले का 24 घंटे का दौरा समाप्त हुआ अपने 24 घंटे के प्रवास के दौरान भूपेश बघेल ने जिले वासियों को करीब 600 करोड रुपए से अधिक की सौगात दी।

अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री ने संभाग आयुक्त कार्यालय के पास ही स्थित न्यू सर्किट हाउस का लोकार्पण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के सभी सामाजिक संगठनों अधिकारियों युवा जगत के लोगो समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। निजी स्तर पर संवाद भी किया। अधिक रात होने के कारण भूपेश बघेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से दूसरे दिन यानी सोमवार को औपचारिक बातचीत की।

मंगलवार को अधिकारियों से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।साथ ही कामकाज में आने वाली तकनीकी और अन्य पहलुओं को लेकर चर्चा की। पारिवारिक गतिविधियों को लेकर बातचीत भी की।मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि काफी खुश नजर आए। करीब 12:30 बजे मुख्यमंत्री गौठान के निरीक्षण के लिए रवाना हुए ।बताते चलें कि सेलर गोठान निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।

न्यू सर्किट हाउस से प्रस्थान के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिजिटल डायरी में शुभकामना संदेश लिखा। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी साथ ही न्यू सर्किट हाउस की व्यवस्था को सर्वोत्तम बताया।

करीब 6 करोड़ की लागत से तैयार  न्यू सर्किट हाउस

बताते चलें कि न्यू सर्किट हाउस का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग ने किया है इस पर कुल खर्च करीब 6 करोड़ आए हैं। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने एक रात बिताया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close