CM भूपेश बघेल ने रतनपुर महामाया देवी के दर्शन किए,कोयले व बिजली संकट को लेकर कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवरात्रि पर्व के अष्टमी को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनपुर पहंुचे। उन्होंने मां महामाया मंदिर में जाकर देवी माता की पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ प्रदेश को सुख शांति से परिपूर्ण और धन्य-धान से भरपूर बनाने के लिए माता रानी से प्रार्थना की। उन्होंने नागरिकों को नवरात्रि पर्व की बधाई भी दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, आशीष सिंह ठाकुर, संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, एसपी श्री दीपक कुमार झा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सीएम भूपेश बघेल में महामाया दर्शन के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहां कि कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार का रवैया विरोधाभासी है। एक तरफ केंद्र सरकार का कहना है कि कोई भी कोयला संकट नहीं है ।लेकिन दूसरी तरफ कई राज्यों में बिजली घरों में उत्पादन बंद हो रहा है। इसी तरह केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली घरों को कोयला आपूर्ति के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close