बस्तर दशहरा में शामिल होने CM भूपेश को न्यौता,समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,रथ परिक्रमा पूजा विधान 26 अक्टूबर को

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उद्योग मंत्री कवासी लखमा और लोक सभा क्षेत्र बस्तर के सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में आए बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन कर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें बस्तर दशहरा 2020 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधिवत आमंत्रित किया । बस्तर से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष 105 दिन चलने वाला यह पर्व हरेली अमावस्या से प्रारम्भ हो कर अश्विन शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक मनाया जाएगा, जिसके तहत अनेक पारम्परिक पूजा विधान कार्यक्रम होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस वर्ष बेल नेवता कार्यक्रम 22 अक्टूबर को तथा रथ परिक्रमा पूजा विधान 26 अक्टूबर को सम्पन्न होगा। मैसूर (कर्नाटक) एवं किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के अलावा छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा स्वयं में अनूठा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर दशहरा में आमंत्रित किये जाने पर प्रतिनिधिमंडल का आभार जताते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस अवसर पर बलराम मांझी, प्रेमलाल मांझी, पद्मराम चालकी, सतीश मिश्रा और भारतिक मौर्या उपस्थित थे।

close