सबको खुश कर गए सीएम भूपेश..जब लिखा सर्वोत्तम..स्टाफ संग खिंचाया फोटो..मेस कर्मचारियों को मिली बधाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—  24 घंटे के बिलासपुर दौरा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ कई लोगों को खुश कर गए। न्यू सर्किट हाउस के निर्माण और व्यवस्था को लेकर जहां सीएम विजीटर बुक पर सर्वोत्तम लिखा। वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों समेत जनसम्पर्क स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचाया। खासतौर पर 24 घंटे सेवा में शामिल मेस स्टाफ की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार और सहृदयता को लेकर दौरा खत्म होने के बाद जिलेे में चर्चा का विषय है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जानकारी देते चलें कि 6 करोड़ की लागतसे तैयार न्यू सर्किट हाउस यानि अरपा कक्ष का रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने लौकार्पण किया। इसके अलावा सर्किट हाउस में जिले के तमाम संगठनों और समाज के लोगों से मुलाकात कर बातचीत की। सीएम ने इस दौरान न्यू सर्किट हाउस के निर्माण और साज सज्जा को देखकर खुशी भी जाहिर की।

                                  रात्रि विश्राम के बाद सीएम जिले के कमोबेश सभी आलाधिकारियों के साथ बैठक कर कुशल क्षेम पूछा। बताते चलें कि अधिकारी सीएम से मिलने के पहले खासे तनाव में थे। लेकिन मुलाकात के बाद सभी अधिकारियों का डर छू मंतर हो गया। मुलाकात के दौरान सीएम ने एक एक कर्मचारियों के पारिवारिक हालचाल के बारे में बातचीत की। इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी।

                रवाना होने से पहले सीएम ने वीजिटर डायरी में सभी को ना केवल शुभकामना संदेश दिया। बल्कि यह भी लिखा कि न्यू सर्किट हाउस की व्यवस्था सर्वोत्तम है।

  खिंचाया फोटो..मेस कर्मचारियों को दी विशेष बधाई

         सीएम ने रवाना होने से पहले पीड़ब्लूडी स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों और कर्मचारियों के अलावा जनसम्पर्क स्टाफ के साथ फोटो खिचाया। इस दौरान सीएम ने सभी से हंसी ठिठोली भी किया। नव वर्ष मंगलमय होने की कामना की।

 मेस स्टाफ की विशेष सराहना

            जानकारी देते चलें कि सीएम और उनके स्टाफ की खाना की व्यवस्था न्यू सर्किट हाउस में किया गया। खाना बनाने की जिम्मेदारी दशरू  यादव और उनकी टीम को थी।इस दौरान पीडब्लूडी विभाग के राजेन्द्र यादव की भूमिका भी रही। एसडीओ बघेल, एसडीओ टीएन संतोष समेत इंजीनियर पाण्डेय और अतुल स्वर्णकार ने कहा कि हमें खुशी है कि सीएम ने सर्वोत्म व्यवस्था लिखकर विभाग का मान बढ़ाया है।

                  दशरू यादव और राजेन्द्र यादव ने बताया कि हम छोटे कर्मचारी हैं। लसेकिन सीएम ने हम सबसे कुशल क्षेम पूछा। साथ ही उनसे बातचीत कर अच्छा लगा। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने हालचाल पूछा। हम लोग सीएम के खुशनुमा व्यवहार रोमांचित हैं। दशरू ने बताया कि व्हीव्हीआईपी का खाना बनाने और परोसने का अवसर कई बार मिला। लेकिन पहली बार मुख्यमंत्री से बातचीत का अवसर मिला। उन्हें खुशी है कि भूपेश बेघल जैसे विपक्ष में थे.आज भी उनका व्यवहार वैसा ही। राजेन्द्र यादव ने भी कुछ ऐसा ही बताया।

close