CM भूपेश बुधवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के राजमेरगढ़ जाएंगे,अमरकंटक में रात रुकेंगे

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक सितंबर को अमरकंटक के दौरे पर आ रहे हैं। वे गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिले के राजमेरगढ भी जाएंगे। हाल के दिनों की राजनीतिक हलचल के बाद उनका यह पहला दौरा है। जिसमें वे अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के दर्शन करेंगे और पूजा में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 सितंबर बुधवार को दिन में 11:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। वे 11:50 पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय राजेंद्रग्राम अनूपपुर पहुंचेंगे। वहां से 12:20 पर कार से गोरेला -पेंड्रा- मरवाही जिले के राजमेरगढ पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है। 1:00 बजे राजमेरगढ से कार से रवाना होंगे और एमपीटी हॉलिडे होम अमरकंटक जिला अनूपपुर पहुंचेंगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हॉलिडे होम में दोपहर 1:20 से शाम 4:00 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद शाम 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक वे अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के दर्शन करेंगे और पूजा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार की रात एमपीटी हॉलिडे हो अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे।हाल के दिनों की राजनीतिक हलचल के बाद सीएम भूपेश बघेल का यह पहला दौरा है। जिसमें वे मां नर्मदा मंदिर मैं दर्शन – पूजन में शामिल हो रहे हैं। साथ ही राजमेरगढ में उनका कार्यक्रम है। जहां पर्यटन की संभावनाओं को लेकर उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close