CM भूपेश ने कहा- डॉ रमन ने आदिवासी नेताओं को 15 साल पीछे धकेला,पूर्व मंत्री से पूछा:बताएं पहले चर्च बना या धर्मांतरण हुआ

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केदार कश्यप पर एक साथ निशाना साधा है। रेलवे परिक्षेत्र में आयोजित बंगाली समाज के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आध्यात्मिक और क्रांतिकारी गतिविधियों में बंगाली समाज का अहम योगदान रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री बघेल ने बताया कि बंगाल ने भारत को महान विचारक क्रांतिकारी नेता और समाज सेवक दिए है । भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास में बंगाल का बहुत बड़ा प्रभाव है। ना ही इसे नजरअंदाज ही किया जा सकता है।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केदार कश्यप जब मंत्री हुआ करते थे। जब उनकी सरकार थी वह  कभी  भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से नहीं गए। तब उन्हें हमेशा नक्सलियों से डर बना रहता था।  हवा में उड़ कर हेलीकॉप्टर से अपने घर जाया करते थे।

आज ऐसी स्थिति नहीं है। आज सभी लोग भयमुक्त होकर सड़क मार्ग से अपने क्षेत्र और घर जा रहे हैं। जबकि भाजपा के समय राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सिर्फ 5 किलोमीटर तक ही सरकार हुआ करती थी। 15 साल तक पूरा क्षेत्र नक्सलियों के कब्जे में रहा। हमने पूरे क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करा लिया है। 600 से अधिक गांव से नक्सली खत्म हो चुके हैं। केदार कश्यप की  पार्टी ने 15 सालो में क्षेत्र को बहुत पीछे धकेल दिया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि भाजपा नेता केदार कश्यप कोंडागांव जिले से आते हैं। क्या उनको पता नहीं है कि उनके जिले को भारत सरकार ने ही नक्सल मुक्त जिला घोषित किया है।

धर्मांतरण पर केदार कश्यप के बयान और सवाल पर प्रदेश के मुखिया ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक धर्मांतरण केदार कश्यप के सरकार के शासनकाल में ही हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि  तर्क की बात है की जब कोई व्यक्ति धर्म स्वीकार करता है। इसके बाद ही पूजा स्थल का निर्माण होता है।

उदाहरण पेश करते हुए सीएम ने बताया कि सोचने वाली बात है जब यहां  बंगाली समाज आया होगा उसके बाद ही तो काली मंदिर का निर्माण होगा।ऐसा हरगिज़ नहीं हो सकता कि पहले काली मंदिर बन जाए और इसके बाद बंगाली आए हो। ठीक यही बात यहां भी है कि जब इसाई होंगे इसके बाद ही चर्च बनेगा।

क्या केदार कश्यप को पता नहीं कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में  सर्वाधिक चर्च का निर्माण हुआ है। भूपेश बघेल ने दावा किया कि पिछले 15 साल में प्रदेश में जितना चर्च का निर्माण हुआ उतना आज तक कभी नहीं देखा गया।

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने बयान दिया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बहुत कमजोर हो चुके हैं। इसलिए प्रियंका गांधी का लगातार दौरा हो रहा है । सरगुजा में नेतृत्व कमजोर हो चुका है । सवाल के जवाब में प्रदेश के मुखिया ने कहा कि रेणुका सिंह अपनी और अपनी पार्टी की चिंता करें । उन्होंने कहा कि आदिवासी नेतृत्व और समाज की जो दुर्गति रमन सिंह ने किया है उसकी एक भी मिसाल पूरे देश में नहीं है। और अब अकेली रेणुका सिंह यही सब कहने के लिए बची है ।

सीएम ने आदिवासी नेताओं का नाम लेते हुए बताया कि रामविचार नेताम, ननकीराम कंवर, नंदकुमार साव, विष्णु देव साव,ऐसे तमाम बड़े आदिवासी नेताओं को पीछे धकेलने का काम रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी  ने किया है। बहरहाल अकेली पड़ चुकी रेणुका सिंह अपनी चिंता करें।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा नगर विधायक शैलेश पांडे ,नगरनिगम मेयर रामशरण यादव ,पर्यटन मंडल बोर्ड चेयरमैन अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक चेयर पर्सन प्रमोद नायक, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ,ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ,संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close