विष्णुदेव साय ने दागे सवाल तो भूपेश बघेल ने पलट कर पूछ लिया – पेगासस के जरिए किसने कराई जासूसी..?

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री बघेल दिल्ली दौरे से लौटकर रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश ने पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने राहुल गांधी से लगातार 5 दिन तक चल रही पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही अग्निपथ के मुद्दे और फोन टेपिंग को लेकर सवाल उठाते हुए आड़े हाथ लिया है.सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि देश में केवल दो ही मुद्दे हैं. एक अग्निपथ और दूसरा नेशनल हैराल्ड केस तेजी से चल रहें हैं. आगे उन्होंने कहा राहुल गांधी से लगातार 5 दिन तक पूछताछ की जाती है. केंद्र सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. पार्टी को बैकफुट पर भेजकर हमारे नेता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम दबने वालों में से नहीं हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम बघेल ने कहा, विष्णु देव साय जी बहुत ही सज्जन आदमी हैं, लेकिन उनसे यह सवाल बना नहीं होगा इसलिए मैं पूछना चाहता हूं. पेगासस के द्वारा किसने जासूसी कराई. विपक्ष के लोगों पर नौकरशाह और खुद भाजपा के लोगों की भी फोन टैपिंग की गई है. इस मामले पर चुप क्यों हैं. आज भी फोन टेप किया जा रहा है, जिनके-जिनके यहां छापा पड़ा वहां उनसे पूछताछ में बताया जा रहा कि आप किनसे क्या बात किए हैं.

आगे उन्होंने कहा, रमन सिंह जी क्या अधिकारी क्या राजनेता क्या विधायक मंत्री इनके राज में हर कोई डरा रहता था. खुद पत्रकार भी डरे रहते थे. मुकेश गुप्ता के साथ मिलकर रिकॉर्डिंग करवाई गई है. भाजपा सिर्फ फोन टेपिंग और खरीद फरोख्त की राजनीति करना जानती है. भाजपा में जाने के बाद लोग ठीक हो जाते हैं.

विष्णुदेव ने बघेल पर दागे पांच सवाल

0 आखिर क्यों है कांग्रेस का हाल बेहाल- भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पांच सवाल दागते हुए कहा है कि अब तक बड़ी बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री का हाल इतना बेहाल क्यों हो गया कि वे कह रहे हैं कि उनकी सरकार को अस्थिर करने केंद्र सरकार द्वारा फोन टेपिंग कराई जा रही है। विष्णुदेव साय ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा संवैधानिक रूप से कार्य करती है परंतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस को किस बात का भय सता रहा है?

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पांच सवाल पूछे थे।

  1. भूपेश बघेल बताए कांग्रेस का कौन मंत्री,विधायक अनैतिक कार्य कर रहा है जिसका फोन टैप हो रहा है?
  2. भूपेश बघेल सरकार फोन पर ऐसे कौन से कृत्य कर रही है, जिससे फोन टेप कर ब्लैकमेल करने का भय उन्हें सत्ता रहा है?

3.क्या भूपेश बघेल को अपने घर के भीतर (केबिनेट) से खतरा है ?यदि है तो वे ऐसे साथियों पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे, जिनकी बातें उजागर होने पर भूपेश बघेल को अपनी सरकार अस्थिर होने का अंदेशा है?

  1. भूपेश बघेल बतायें कि उनके प्रशासनिक सहयोगियों पर पहरेदारी बढ़ाने की वजह क्या है?
  2. भूपेश बघेल बतायें कि अपने मंत्री द्वारा एक कलेक्टर को भ्रष्ट बताने पर अफसर या मंत्री दोनो के किसी को भी नही हटाया क्यों?

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश बघेल से खुद अपनी सरकार सम्हल नहीं रही। पूरे राष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी कई गुटों में बट चुकी है, कांग्रेस के लोग एक दूसरे से नाराज़ चल रहे ,यह देख वे केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने की पटकथा लिख रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close