CM भूपेश का नारायणपुर दौरा,तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को करेंगे पुरस्कृत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों सहित वनवासियों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नारायणपुर जिले के 9 तथा 10 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वन धन विकास केन्द्रों के निरीक्षण सहित तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राशि वितरित करेंगे। इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वनसंरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छह प्रतिभाशाली बच्चों को एक लाख 30 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोजप संघ संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत समस्त तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बच्चों, जिन्होंने कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त की हो ऐसे छात्र-छात्राओं को 15 हजार रूपए और कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाती है।

वनमंडलाधिकारी नारायणपुर एन.आर. खूंटे ने बताया कि पुरस्कृत होने वाले छह छात्र-छात्राओं में चार विद्यार्थी कक्षा 12वीं तथा दो विद्यार्थी कक्षा 10वीं से शामिल हैं। इनमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गढ़बेंगाल से छात्र नरेन्द्र, नारायणपुर से कुमारी ललेश्वरी उसेण्डी, सौरव कुमेटी तथा अरूण मानकर को 25-25 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अंतर्गत जितेन्द्र कावड़े और प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति सोनपुर से कुमारी सुरेखा को 15-15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close