CM भूपेश 20 मई को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात,देखे शेड्यूल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत 20 मई को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटेडोंगर, मर्दापाल एवं भानपुरी में आमजन से रूबरू होने के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारी की बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 मई को सुबह 10 बजे बीजापुर जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा करने के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री 11.05 बजे बीजापुर से हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री यहां आमजनता से भेंट-मुलाकात, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीडबैक लेने के बाद कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम मर्दापाल में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात बस्तर विकासखण्ड के ग्राम भानपुरी में अपरान्ह 4 बजे से 4.45 बजे तक जनसामान्य से भेंट-मुलाकात एवं शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने के बाद वहां से हेलीकाप्टर से शाम 5.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close