TS सिंहदेव के इस्तीफे पर CM भूपेश का बड़ा बयान

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव का कोई इस्तीफा नहीं मिला है। इस्तीफे की चर्चा शुरू होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपस में चर्चा कर लेंगे । मंत्रिमंडल में सभी के बीच तालमेल बना हुआ हैपंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि टीएस सिंहदेव का दिया कोई भी पत्र नहीं मिला है. मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली हैं. आपस में चर्चा करेंगे कि क्या मुद्दा हैं.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में पंचायत मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुंगा. कल उन्हें फ़ोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंत्रिमंडल में तालमेल नहीं होने के आरोप पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सब तालमेल है. आपस में चर्चा करेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close