ढाई साल के कार्यकाल की चर्चाओं पर CM भूपेश का बड़ा बयान,हाईकमान कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा,मुझे पद से मोह नहीं

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। ढाई साल के कार्यकाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी, और उन्होंने तीखे स्वर में किसी का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं, तो वे सचेत रहें। श्री बघेल ने कहा कि ऐसे लोग प्रदेश का विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हाईकमान कहे तो मैं अभी पद से इस्तीफा दे दूंगा।दूसरी तरफ, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर टिप्पणी की है। मीडिया से चर्चा में कहा कि यह सब कुछ हाईकमान पर निर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि इसका कोई लिखित में नहीं होता है। इस पर माना विमानतल पर मीडिया से चर्चा में श्री बघेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास को देखते हुए जिन्हें तकलीफ हो रही है, वे गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

             
Join Whatsapp GroupClick Here

उन्होंने कहा कि अगर अभी आज से बात करते मुझे हाईकमान से फोन आ जाए तो मैं यहीं से वापस हो जाऊंगा। श्री बघेल ने कहा कि हाईकमान के कहने पर उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी ली है। उन्हें इस पद का मोह नहीं है। जनादेश पांच साल का मिला है। ऐसे में अगर कोई गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है, तो वह सचेत रहे। ऐसे लोग प्रदेश का विकास नहीं होते देखना चाहते हैं।

देखे VIDEO

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close