मुख्यमंत्री को बुखार के चलते अस्पताल में करवाया भर्ती, दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है. लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा है. सीएम येदियुरप्पा को दो दिन पहले ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब एकबार फिर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रदेश में बरपे कोरोना के कहर की स्थिति को लेकर चर्चा करने के लिए अपने निवास पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार तमाम सावधानियां बरतने की लगातार अपील कर रही है, इसके बावजूद भी यह घातक संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बीते दिन कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,738 नए मामले आए और 66 और मरीजों की मौत हुई.

कर्नाटक में अब तक कोरोना से 13,112 लोगों की हो चुकी मौत

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11.09 लाख हो गई है और अब तक 13,112 लोगों की मौत हुई है. राज्य में बुधवार को संक्रमण के 11,265 मामले आए थे. संक्रमण के 14,738 मामलों में 10,497 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए. इस दौरान राज्य में 3591 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में 15 अप्रैल की शाम तक संक्रमण के कुल 11,09,650 मामले आ चुके हैं और 9,99,958 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

बेंगलुरु में कोरोना से 30 लोगों की मौत

कर्नाटक में इस समय 96,561 उपचाराधीन मरीज हैं. इनमें से 96,006 मरीज अस्पतालों में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 555 मरीज सघन चिकित्सा इकाई (ICU) में हैं. मौत के नए मामलों में बेंगलुरु शहर में 30 लोगों की मौत हो गई. बेल्लारी और बेंगलुरु ग्रामीण में छह-छह लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 2.31 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close