CG कैबिनेट-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 6 सितंबर को मंत्री परिषद की बैठक

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 6 सितंबर को कैबिनेट की बैठक होने वाली है।यह बैठक करीब डेढ़ महीने बाद बैठक होगी, इसलिए माना जा रहा है कि दर्जनभर से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा होगी।मीडिया रिपोर्ट अनुसार छत्तीसगढ़ में शनिवार को दो नए जिलों के उद्घाटन के बाद जिलों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और सक्ती जिला भी जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। इन सभी जिलों के लिए सेटअप, भवन आदि की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में निर्माण कार्य आदि के लिए भी राशि की जरूरत होगी। कैबिनेट में इन सभी की व्यवस्था की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संभावना यह भी है कि कैबिनेट में कर्मचारियों की हड़ताल और उनकी मांगों के संबंध में भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी हड़ताल पर थे। जिन मांगों पर सहमति बनी है, उसमें गृह भाड़ा भत्ते का भी मुद्दा है, जो 2016 से पेंडिंग है। इस पर कमेटी बनाने का प्रस्ताव है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close