
बसना।विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तालाब का गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार की शिकायत आने पर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिथौरा के तहसीलदार लीलाधर कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा में की गई घोषणाएं जिनमे पिरदा में महाविद्यालय हेतु नया भवन निर्माण कराया जायेगा। ग्राम पिरदा में उप तहसील खोली जायेगी। ग्राम पंचायत सांकरा एवं पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन किया जायेगा।
सांकरा परस्रावानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा। कुडेकेल नाला में नवीन पुल का निर्माण कराया जायेगा। ग्राम सांकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जायेगा ।नपं बसना में गौरव पथ का निर्माण किया जायेगा।