CG: निकाय चुनाव की तैयारी, 25 को सीएम-पुनिया लेंगे बैठक

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। जिन निकायों में चुनाव होने वाले हैं, वहां पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस में 25 तारीख को बैठक रखी है। जिसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ ही संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री, पार्षद, विधायक और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की है। सीएम की मौजूदगी में होने वाली बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली व बिरगांव नगर निगमों के अलावा 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे। पार्षद ही महापौर अथवा पालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

चुनाव तारीखों की घोषणा एक-दो दिनों में हो सकती है। माना जा रहा है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में वोटिंग होगी। यही वजह है कि कांग्रेस चुनावी रणनीति तेज कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव गुरुवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक रखी गयी है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। आगामी नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित बैठक में चुनाव वाले नगरीय निकाय क्षेत्र के जिला के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला संगठन के प्रभारी पदाधिकारीगण, पर्यवेक्षक, जिला-शहर कांग्रेस अध्यक्ष गण शामिल होंगे।

पर्यवेक्षक बनाए गए…
 नगरीय निकाय-बीरगांव- पर्यवेक्षक राजेन्द्र साहू, मोतीलाल देवांगन, नगर निगम-भिलाई- पर्यवेक्षक गिरीश देवांगन, अर्जुन तिवारी, द्वारिकाधीश यादव, नगर निगम-रिसाली- पर्यवेक्षक चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिसोदिया, नगर निगम-भिलाई चरौदा-पर्यवेक्षक अटल श्रीवास्तव, पीयूष कोसरे हैं।
नगर पा. परिषद, बैकुंठपुर- पर्यवेक्षक जे.पी. श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, नगर पा. परिषद शिवपुर चरचा-पर्यवेक्षक भानुप्रताप सिंह, गोपाल थवाईत, नगर पा. परिषद सारंगढ़-प्रेमचंद जायसी, उत्तम वासुदेव, नगर पा. परिषद जामुल- पर्यवेक्षक कौशल चंद्राकर, आलोक पाण्डेय, नगर पा. परिषद खैरागढ़-प्रतिमा चंद्राकर, शाहिद खान।

नगर पंचायत प्रेमनगर-पर्यवेक्षक फुलकेरिया, नगर पंचायत मारो-पर्यवेक्षक सुशील शर्मा, नगर पंचायत नरहरपुर-बिरेश ठाकुर, नगर पंचायत कोन्टा-कैलाश पोयाम, नगर पंचायत भैरमगढ़- पर्यवेक्षक रूकमणी कर्मा, नगर पंचायत भोपालपट्नम-पर्यवेक्षक यशवर्धन राव को बनाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close