पीडब्लूडी समीक्षा बैठक मे मुख्यमंत्री ने दिये फोरलेन सड़कों में सुरक्षित डिवाइडर बनवाने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

pwd_dividerरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच से गुजरने वाली फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों के बीचो-बीच जनसुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित मार्ग विभाजक (डिवाइडर) बनवाने और उनमें स्ट्रीट लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए।सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इन मार्ग विभाजकों के दोनों किनारों पर रेलिंग भी लगायी जाए, ताकि मनुष्य और जानवर उन्हें पार न कर सकें। इससे यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। डॉ. सिंह ने विभाग के स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्याें की समीक्षा करते हुए इस प्रकार के सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव अनिल राय और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now



By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close