CM RELIEF FUND में जमा होगी कटौती राशि,वित्त विभाग से आदेश जारी,एक या एक से अधिक दिन का वेतन काटकर बनाया जा सकेगा पे-बिल,देखे आदेश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।बुधवार को वित्त विभाग ने मार्च महीने का वेतन देयक को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर (ई kosh) के माध्यम से बनाने का आदेश सभी कोषालय अधिकारीयों को दे दिया गया है ,और 4 अप्रैल तक सभी वेतन देयक बिल प्रस्तुत करने के लिए सभी आहरण संवितरण अधिकारीयों को कहा गया है। वित्त विभाग द्वारा सभी अपर मुख्य सचिव /प्रमुख सचिव /सचिव /राजस्व मंडल अध्यक्ष /सभी विभाग अध्यक्ष /सभी आहरण संवितरण अधिकारी और समस्त कोषालय अधिकारी को आदेश किया गया है -और  कर्मचारियों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के बाद वेतन देयक तैयार करने को कहा गया है। वित्त विभाग ने इस आदेश में कहा है की यह कटौती कर्मचारी /अधिकारी संघों से प्राप्त ज्ञापन के आधार पर किया जा रहा है।वित्त विभाग ने जारी निर्देश मे संघो के ज्ञापन की प्रति भी संलग्न की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वेतन देयक को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की सहायता से तैयार किया जायेगा। इसके लिये ई पेरोल में व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गई है। अधिकारीयों द्वारा वेतन बिल तैयार करते समय यहाँ पर एक दिन/एक से अधिक दिन  का वेतन कम करके अपलोड किया जायेगा। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close