नशे का सामान आसानी से उपलब्ध क्यों हो रहा,SP खुद निकले गश्त पर,CM की दो टूक आंकड़े नहीं ठोस कार्ययोजना दें

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य में जुए और सट्टे की रोकथाम और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सरकार कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है। कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए हैं। दरअसल, वर्तमान में जो कानून है, उससे जुआरी और सटोरिये थानों से कुछ ही देर में मुचलके पर छूट जाते हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऑनलाइन सटोरियों और जुआरियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि जुए सट्‌टे पर कब तक रोक लगाएंगे?CG न्यूज़ अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़े यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांफ्रेंस में श्री बघेल ने कहा कि विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें।एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें।महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने महिला गश्त पीसीआर वाहन शीघ्र शुरू होंगे।उन्होंने ऑनलाईन जुआ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।कहा कि नशे के सेवन से घटित हिंसात्मक घटनाओं में केवल तात्कालिक कार्यवाही न करें, नशे की जड़ तक पहुँचें।नशे का सामान आसानी से उपलब्ध क्यों हो रहा।नशे का उपयोग करने वालों को पकड़कर अंतिम सोर्स तक जाइये।नशे की सामग्री की उपलब्धता कहीं न रहे।ज़िला प्रशासन से समन्वय कर ऐसे संस्थानों पर करें कड़ी कार्यवाही।अवैध शराब मिलने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री के कड़ी नाराज़गी जताई है।उन्होंने कहा कि केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें।आँकड़े नहीं, ठोस कार्ययोजना दें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close