CM देंगे बिलासपुर को 100 करोड़ का दो बड़ा तोहफा..शिवघाट,पचरीघाट का करेंगे भूमिपूजन..हरी झण्डी के बाद प्रशासन सक्रिय,1 को होगा टेन्डर जारी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
पुलिस अकादमी चंदखुरी, दीक्षांत समारोह, 29 सितम्बर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य अतिथि

बिलासपुर—- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जनवरी को बिलासपुर प्रवास रहेंगे। इस दौरान सीएम पूर्व निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अपने एक दिन और रात के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पूर्व घोषित कार्यक्रम के अतिरिक्त बिलासपुर को बहुत बड़ा तोहफा देंगे। सीएम अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच पचरीघाट और शिवघाट में पूर्व घोषित बैराज के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। रायपुर से सूचना के बाद जिला प्रशासन एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ सक्रिय हो गया है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी 2021 को दोपहर 1 बजकर.10 मिनट पर हेलीकाप्टर से एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे। हेलीपेड से सड़क रास्ते दोपहर 1.15 बजे नूतन चौक पहुंचकर संभाग के सबसे बड़े सेन्ट्रल लायब्रेरी को  ठीक 1 बजकर 30 पर आम जनता को समर्पित करेंगे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

             मुख्यमंत्री का काफिला इसके बाद दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगा। दोपहर 2.35 तक मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा आमसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 से दोपहर 3.25 बजे तक मुख्यमंत्री का समय छत्तीसगढ़ भवन में रहेगा। इसके बाद दोपहर 3.35 से दोपहर 3.50 बजे तक तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे..स्कूल को हरीझण्डी दिखाएंगे। शाम 4 बजे से 4.10 बजे तक राजेन्द्र नगर चैक में स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। शाम 4.15 से 4.20 बजे तक न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

     इस दौरान  न्यू सर्किट हाउस में विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, अधिकारियों, युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट मुलाकात और चर्चा के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

  अलग से जुड़ा बैराज शिलान्यास कार्यक्रम

          कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में थोड़ा बहुत अतिरिक्त कार्यक्रम को जोड़ा गया है। रायपुर से निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री अरपा तट स्थित शिवघाट और पचरीघाट में पूर्व घोषित बैराज के लिए भूमिपूजन करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों बैराज को भी अब शामिल किया जाएगा। 

                     कलेक्टर ने बताया कि शिवघाट में 48 करोड 13 लाख की लागत बैराज का निर्माण किया जाएगा। जबकि पचरीघाट में 48 करोड़ 98 की लागत में बैराज तैयार किया जाएगा। कलेक्टर डॉ.मित्तर ने कहा कि मामले में लोकार्पण कार्यक्रम की प्रक्रिया को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

  टे्न्डर का होगा प्रकाशन

               रायपुर से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को शासन की तरफ से टेन्डर जारी किया जाएगा। प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसलिए मुख्यमंत्री के बिलासपुर प्रवास के दौरान शासन ने निर्देश दिया है मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच अरपा तट स्थित शिवघाट और पचरी घाट के लिए पूर्व घोषित 100 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली बैराज योजना कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाए।

TAGGED: ,
close