“करें न धरें,तरकस पहने फिरें…”, योगी आदित्‍यनाथ ने किस पर कसा ये तंज

Shri Mi
3 Min Read

लखनऊ।यूपी चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती दिख रही है। 25 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर इशारों में निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि सत्ता में रहने पर कुछ किया नहीं और अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं।सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, “एक कहावत है- “करें न धरें, तरकस पहने फिरें…” पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं एक ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर लिखा, “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।”

अखिलेश यादव ने पाकिस्तान पर क्या कहा: अखिलेश यादव ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं है। भाजपा वोट के लिए उसे निशाना बनाती है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा असली दुश्मन चीन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है।

संबित पात्रा ने की माफी की मांग: अखिलेश यादव के बयान पर सोमवार को लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने माफी की मांग करते हुए कहा कि जो जिन्ना से प्रेम करे, वह पाकिस्तान से अपने प्रेम को कैसे मना कर सकता है। अखिलेश यादव को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा पाकिस्तान को दुश्मन मानती है। पात्रा ने कहा, “शुक्र है कि कसाब को फांसी हो चुकी है, नहीं तो वो जिन्ना को तो चुनाव में उतारे ही, साथ ही शारीरिक रूप से कसाब को स्टार प्रचारक घोषित करने से नहीं झिझकते।” संबित पात्रा ने दावा किया कि आगामी 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो अखिलेश यादव ईवीएम पर बरसेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close