CMO भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी,अब ये है अंतिम तिथि

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल,135 पदों,भर्ती,उप अभियंता,विद्युत-यांत्रिकीरायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ वर्ग ख और ग भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख में हफ्ते भर का इजाफा किया गया है। अभी आवेदन 20 फरवरी तक किए जा सकेंगे। पूर्व में इसके लिए 15 जनवरी से 13 फरवरी तक की तारीख निर्धारित की गई थी। पीएससी सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तारीख में 7 दिनों की बढ़ोतरी की गई है। अब तक जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं किए हैं। वह इन 7 दिनों में आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि CMO भर्ती परीक्षा का व्यक्ति लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

परीक्षा का प्रस्ताव भी उसी को बहुत पहले ही भेजा गया था। लेकिन नियमों में पेच फसने के कारण PSC ने विभाग को प्रस्ताव लौटा दिया था। बताया जा रहा है कि विभाग ने नियमों में सुधार कर फिर से प्रस्ताव PSC को भेजा।

जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक मांगी गई है। परीक्षा के लिए सीमा के कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी ऑनलाइन आवेदन पीएससी की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।

पढे-न्यायधानी में हवाई सेवा क्यों नहीं?अटल श्रीवास्तव बोले-केंद्र सरकार और सांसद की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे बिलासपुर वासी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close