हड़ताल ख़त्म होने के बाद स्कूल लौटे शिक्षक, छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करेंगे

Shri Mi
3 Min Read

राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों व समस्त फेडरेशन के साथियों ने अपने एक सूत्रीय मांग “वेतन विसंगति दूर कराने” के चली आ रही अनिश्चितकालीन आंदोलन आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। साथ ही राजनांदगांव जिले के सभी सहायक शिक्षकों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर सामूहिक रूप से ज्वाइनिंग की है। जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू व प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा ने बताया कि आंदोलन अब खत्म हो गया है। कल से हमारे सभी शिक्षक साथी दुबारा पूरे आत्मविश्वास के साथ बच्चों को स्कूल में जाकर शिक्षा व्यवस्था संभाल लेंगे। छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसे भी जल्द कवर कर लेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने आंदोलन के घटना क्रम के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद सहायक शिक्षकों द्वारा हड़ताल स्थगित कर दी गई है। वेतन विसंगति दूर करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर के सहायक शिक्षक 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। वे राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब मैदान के धरना स्थल में धरने पर बैठे थे। दो दिनों पूर्व ही सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेताओं की प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से हुई वार्ता विफल रही थी। मंगलवार को दोपहर संघ के नेताओं को स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय टेकाम से मिलवाया गया, शिक्षा मंत्री ने संघ की मांग पर यथाशीघ्र विचार करने का आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म करने को कहा। मगर संघ ने इसे स्वीकार नहीं किया।

शंकर साहू का कहना है कि आखिरकार संघ के नेताओं को रात में ही मुख्यमंत्री से मिलवाया गया। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन के पश्चात सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की। हड़ताल स्थगित होने के बाद जिला पदाधिकारियों की टीम ने आज जिला कार्यालय पहुंचकर सामूहिक रूप से ज्वाइनिंग की इसमें जिलाध्यक्ष शंकर साहू के साथ ही प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री ललित प्रताप सिंग, जिला संयोजक मंजू देवी देवांगन, माला गौतम, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मोहला सुनील शर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री रामेश्वर साहू, जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर, जिला महासचिव श्वेता श्रीवास्तव, सुषमा चौरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close