मुंगेली आबकारी की बड़ी कार्रवाई…शौचालय टैंक से 1000 लीटर शराब बरामद…गिरफ्तार पति पत्नी पहुंचे जेल

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—मुंगेली आबकारी टीम ने फुलवारी गांव में छापामार कार्रवाई के दौरान शौचालय टैंक से भारी मात्रा में शराब का अवैध जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने महुआ और कच्ची बरामद मिलाकर कुल एक हजार लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बरामद शराब की कीमत लाखों रूपए में है। मुंगेली आबकारी टीम की कार्रवाई से क्षेत्र के शराब तस्करों और कोचियों में हड़कम्प है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       मुंगेली कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का के निर्देश और आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने अबैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। शौचालय टैंक से शराब का जखीरा बरामद किया गया है। आबकारी टीम ने फुलवारी गांव में मुखिबर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की है।

             आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से लगातार जानकारी मिल रही थी कि फुलवारी गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने का काम किया जा रहा है। पुख्ता जानकारी के बाद आबकारी टीम ने फुलवारी गांव में छापामार कार्रवाई की। टीम को आरोपी पिरीराम अनंत पिता बहोरिक अनंत और अमृत बाई पति पिरीराम के ठिकाने से 400  और 135 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त करने में सफलता मिली।

शौचालय में टैंक में छिपाकर रखा शराब

                      आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने बताया कि आरोपी पिरीऱाम और अमृत बाई ने कच्ची शराब छिपाने के लिए शौचालय के टैंक का इस्तेमाल किया। दोनों ने करीब एक हजार लीटर कच्ची महुआ शराब जरीकेन और छोटे ड्रम में बंद कर शौचालय टैंक में रखने के बाद ऊपर से सीट बनाकर बंद कर दिया। कार्रवाई के दौरान दोनों ने पहले तो बरगलाने का प्रयास किया। लेकिन आबकारी टीम की सख्ती के आगे दोनों टूट गए। दबाव और कानून के डर से दोनों ने बाद में सहयोग देना शुरू किया।

                       टीम ने व्यापक कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया। शौचालय टैंक तोड़कर भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार शौचालय का निर्माण एक साल पहले ही प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत गांव के एक-एक घर में किया गया है। लेकिन शातिरों ने शौचालय का उपयोग शराब छिपाने के लिए किया।

कार्पोरेशन के बाद पहली बड़ी कार्रवाई

           ठेकेदार प्रथा खत्म होने और कार्पोरेशन बनने के बाद मुंगेली जिले में शराब कोचियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। विकास ने बताया कि पिरीराम और अमृत बाई को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),59 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है। आबकारी अधिकारी के अनुसार शराब से जुड़े अवैध कारोबारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जानकारी मिलने पर कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छापामार टीम को बधाई

  विकास गोस्वामी ने छापामार टीम के सदस्यों को बेहतर कार्रवाई के लिए पीठ थपथपाया है। उन्होने बताया कि छापामार टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक कल्पना राठौर,मुकेश पाण्डेय, आरक्षक सुनील उरांव, मूलचंद कौशिक, सुधीर मिश्रा,जय सिंह मरकाम, रामेश्वर राठिया,सुग्रीव सोनी,वीरभद्र जायसवाल समेत विरेन्द्र सोनी सराहनीय काम किया है।

close