जनदर्शन में शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने बलरामपुर तहसीलदार को किया संलग्न

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुनते हुए राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नहीं करने तथा आवेदक को अनावश्यक गुमराह करने पर तहसीलदार बलरामपुर भागीरथी खाण्डे को संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा में संलग्न करते हुए मोईनुदीन खान नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ करने हेतु आदेशित किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर जनदर्शन में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम मुरका निवासी श्री मांझी एवं तातापानी निवासी गणेश कुशवाहा द्वारा भूमि रिकार्ड संबंधी आवेदन, बलरामपुर के टांगरमहरी निवासी देवप्रसाद,रमेश सिंह, एवं अन्य द्वारा गौठान की भूमि पर कब्जाधारियों द्वारा जबरन अतिक्रमण करने की शिकायत, विकासखण्ड शंकरगढ़ निवासी घनश्याम व जवाहरदास द्वारा मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में गन्ना विक्रय का भुगतान नहीं होने के संबंध में, दुर्गापुर निवासी दिव्यांग इंद्रजीत भगत द्वारा विकलांग कोटा से ऋण उपलब्ध कराये जाने के संबंध में, चौकीदार पेहटा राम द्वारा वन विभाग में कार्य करने की मानदेय राशि नहीं मिलने के संबंध में, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के पुरानडीह निवासी संजय कश्यप द्वारा प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण की मजदूरी भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन, विकासखण्ड राजपुर के संग्राम एक्का, रामकरन चौधरी, तपेश्वर, प्रभु राम द्वारा ग्राम पंचायत बरियों के तत्कालिक सचिव को हटाने के संबंध में, शंकरगढ़ के अमेरा निवासी श्रीमती भगवती व श्रीमती निमनशशी द्वारा निर्माणाधीन मकान को पूर्ण कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close