1 नवम्बर से शुरू होगी धान खरीदी,कलेक्टर-CEO ने नवीन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 1 नवम्बर से शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव ने आज जिले में नवीन धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्था धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नवीन धान खरीदी केंद्र ओरछा विकासखण्ड के कोहकामेटा और नारायणपुर विकासखण्ड के कुकडाझोऱ और सोनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधकों से किसानों के पंजीयन, बारदानों की उपलब्धता, चबूतरों, टोकन व्यवस्था आदि के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग को समय पर किसानों के रकबा सत्यापन का कार्य शुरू कर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान कलेक्टर ऋतुराज ने कहा की धान ख़रीदी शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इस कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केन्द्रों में चबूतरा, ऑफिस रूम, आर्द्रतामापी यंत्रों, तौल मशीन, पेयजल, विद्युत, तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही कोचियों-बिचौलियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा रामांचल यादव, नोडल अधिकारीप्रतीक अवस्थी उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close