कलेक्टर ने किया जाम पारा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण,बिचौलियों और अफसरों में हड़कम्प

Shri Mi
2 Min Read

कोरिया- धान खरीदी में अफरा-तफरी की शिकायत पर कोरिया के कलेक्टर विनय लंगेह बैकुंठपुर के खरीदी केंद्र पर मुआयना करने पहुंचे। बीते कई दिनों से बैकुंठपुर के जाम पारा धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी। बताया जाता है एसडीएम बैकुंठपुर के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर आखिरकार जिला कलेक्टर को खुद धान खरीदी केंद्रों का मुआयना करने निकलना पड़ा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि कलेक्टर की जांच टीम ने रात दस बजे धान खरीदी केंद्रो में छापा मारा नए कलेक्टर के डर से आराम तलब जिंदगी बिता रहा बैकुंठपुर का राजस्व अमला बोरो की गिनती में लगा रहा। छापेमारी दल में जिला कलेक्टर विनय लंगेह सहित कोटवार से लेकर कई हल्का पटवारी सहित एसडीएम तहसीलदार लगे रहे, लेकिन सुबह तक वे खरीदी केंद्रों में स्टॉक की गिनती नहीं करा सके। बताया जाता है कि राजस्व अमले की मिलीभगत से ही धान खरीदी में अफरा-तफरी आराम से बैकुंठपुर में होती आई है किन्तु कलेक्टर के छापे से धान के बिचौलियों एवं उनको संरक्षण देने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

मालूम हुआ है कि जिला मुख्यालय सहित पटना के धान खरीदी केंद्रों में जमा धान सही सत्यापन नहीं हो पाया है जिसको लेकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की थी। बारदानों की गिनती में भी गड़बड़ी पाई गई है, फड़ साफ-सफाई प्रबंधन एवं पशुओं के रखरखाव से भी कलेक्टर नाराज हुए है। इस विषय में हमने बैकुंठपुर एसडीएम से हमने उनके मोबाइल नंबर पर बात करने के लिए कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी, मालूम हो जिले के उप केंद्र रतनपुर का खड़गवां में चले जाने से किसानों के सामने धान की बिक्री को संकट खड़ा हो गया,मामले पर सम्बंधित अमले व जिला प्रशासन को फौरन ध्यान दिए जाने की जरूरत है, बॉर्डर के इलाकों से बाहर का धार जिले के खरीदी केंद्रों में ना बिकने पाए इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किया जाना जरूरी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close