कलेक्टर ने मंगाया चिटफंड पीड़ितों से आवेदन..दो अधिकारियों को बनाया नोडल..निर्धारित प्रारूप में जमा करना होगा आवेदन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने चिटफंड संबंधित समस्याओं और आवेदनों के निराकरण किए जाने को लेकर नोडल और सहायक नो़डल अधिकारियों को  नियुक्त किया है।
 
             छत्तीसगढ़ शासन गृह, जेल विभाग मंत्रालय के निर्देश पर जनसामान्य एवं निवेशकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन 2 अगस्त से 6 अगस्त 2021 तक लिया जाएगा। सम्बधित कार्य को लेकर डॉ. सारांश मित्तर ने जिला स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
 
         कलेक्टर ने आदेश जारी कर संयुक्त कलेक्टर अंशिका पाण्डेय को नोडल अधिकारी और  दोमनिक खाखा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि चिटफंड से संबंधित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। 
close