casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibomcasibom giriş
ChhattisgarhBilaspur News

न्यायालयीन कार्य में लापरवाही…कलेक्टर आदेश पर 3 नायब तहसीलदारों को नोटिस..कलेक्टर ने सभी से मांगा जवाब

पारदर्शिता के साथ तत्परता से करें काम...अन्यथा होगी कार्रवाई

बिलासपुर—काम में ढिलाई बरतने के आरोप में तीन तहसीलदारों को कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने शोकाज नोटिस जारी किया है। तीनों तहसीलदारों पर न्यायलयीन प्रकरणों में शिथिलता बरतने का आरोप लगा है। राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एडिश्नल कलेक्टर आरए कुरूवंशी ने राजस्व समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अधिकारी पारदर्शिता और शुद्धता के साथ काम करने को कहा। उन्होने दुहराया कि जानबूझकर हितग्राहियों को परेशान करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता बरतने के दौषी पाए जाने पर तीन नायब तहसीलदारों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। राजस्व अधिकारियों की राजस्व मामले में गहन समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर के निर्देश पर कूरूवंशी ने बताया कि कामकाज में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। एडिश्नल कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम बिल्हा ने तहसील के नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण, विनीता शर्मा और पचपेड़ी नायब तहसीलदार अप्रितम पाण्डेय को शोकाज नोटिस थमाया है।
बैठक में एडीएम ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्रुटि सुधार के प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। विशेषकर 6 माह और 1 वर्ष से अधिक के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाए। कुरूवंशी ने स्वामित्व योजना अंतर्गत मिले नक्शों का सत्यापन कर एक सप्ताह में प्रेषित करने कहा गया।  एडिश्नल कलेक्टर ने भू-अर्जन के निराकृत प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण का कार्य जल्द करने को कहा। राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वसूली में भी तेजी लाने को कहा।
समीक्षा बैठक में ई-कोर्ट प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, डायवर्सन, अभिलेख शुद्धता, नजूल भूमि आबंटन, भू-नक्शा अपडेशन आदि की समीक्षा कर विस्तृत निर्देश दिए गए।

Telegram Group Follow Now
Back to top button
CGWALL
close