Chhattisgarh
कैमरे से होगी स्कूलों की निगहबानी….कलेक्टर का आदेश…लगाएं सीसीटीवी..अनुशासनहीन शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई
कक्षा खाली होने पर होगी सख्त कार्रवाई
बिलासपुर—मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश से अवगत कराते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी स्कूल प्रशासन को दिशा निर्देश के साथ पत्र जारी किया है। प्राचार्यों, प्रधानपाठकों और बीईओ को आदेश जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अक्सर पाया जाता है कि शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति होती है। जिसका असर बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर देखने को मिलता है। यह भी पाया गया है कि शिक्षकों की उदासीनता से विद्यार्थी अनुशासनहीन हो रहे हैं। स्कूल प्रमुखों को इस बात को बहुत ही गंभीरता से लेना होगा।
कलेक्टर ने सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर बताया कि विद्यालयों में अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों को जिम्मेदारी है कि बच्चों का ना केवल पठन पाठन कराएं। उन्हेें नैतिकता और अनुशासन का पाठ भी पढाए। प्रार्थना में सभी शिक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करें। प्रार्थना के बाद समय समय पर विद्यार्थियों के बस्ते चेक किये जाएं। अवांछित वस्तुओं को पुूरी तरह से प्रतिबंधित करें।
बच्चों में सकारात्मक प्रवृति का पैदा किया जाना बहुत जरूरी है। प्रत्येक कालखंड में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित हो। यदि विषय शिक्षक अनुपस्थित हैं तो अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों को नियुक्त किया जाए,। किसी भी सूरत में कक्षा खाली नही रहे।
भोजन अवकाश में बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध हो। प्रतिदिन दो शिक्षक-शिक्षकाओं की ड्यूटी लगाई जाए। भोजन अवकाश में बाहरी वेंडर अथवा ठेले वालों को प्रवेश नहीं दिया जाए। शाला प्रबंधन समिति अथवा पंचायत के माध्यम से स्कूल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें। किसी भी सूरत में विद्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में नशा सामग्री,पान-गुटका इत्यादि की बिक्री और सेवन को प्रतिबंधित किया जाए। इसके अलावा किसी भी सूरत में जर्जर भवन में कक्षा का संचालन नहीं किया जाए। अनियमितता पाए जाने और निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित शिक्षक और संस्था प्रमुख के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।