कलेक्टर ने स्कूली छात्रा को प्रदान किया स्मार्ट मोबाईल फोन

Shri Mi
4 Min Read

रायगढ़।कलेक्टर भीम सिंह द्वारा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 6 बच्चों स्कूली छात्रों को स्मार्ट मोबाइल फोन प्रदान कर उन्हें पढ़ाई के प्रति उत्साहवद्र्धन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय शाला उसरौट रायगढ़ की स्कूली छात्रा कु. नंदिनी सारथी को अपनी ओर से एक सैमसंग स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान कर छात्रा का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य ने दो मोबाईल फोन लोकेश सिदार और कु. दामिनी खडिय़ा शास.माध्यमिक शाला उसरौट, जिला मिशन समन्वयक आर.के.देवांगन द्वारा कु.गुरूवारी महंत, सुश्री तरसीला एक्का सहायक संचालक शिक्षा द्वारा छात्रा अंशु सारथी को, भुवेश्वर पटेल सहायक परियोजना समन्वयक ने लनय चौहान को और अखिलेश यादव प्रोग्रामर द्वारा सागर जांगड़े माध्यमिक शाला गढउमरिया पुसौर को एक-एक स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा स्कूली छात्रों को मोबाईल प्रदान करते हुये उन्हें नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास में उपस्थित होने हेतु प्रेरित भी किया। मोबाईल प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिले हुये थे तथा वे उत्साहित भी थे। इस कार्यक्रम के संचालन हेतु एक जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है जिसमें प्रभारी अधिकारी तरसीला एक्का सहायक संचालक शिक्षा मोबा.नं.8871748473, सहायक अधिकारी- राम कुमार चौहान सहायक परियोजना समन्वयक मोबा.नं. 8871165417, सहायक अधिकारी- आलोक स्वर्णकार सहायक परियोजना समन्वयक मोबा.नं.9425574077, सहयोगी-सुश्री विनिता पाण्डेय, सहयोगी-श्री जयंत बनाफर से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिये संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की शिक्षा हुई है, फिर भी हमारे जिले के शिक्षकों ने प्रदेश भर में सर्वाधिक ऑनलाईन कक्षायें लेते हुये बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने का सफल प्रयास किया है। जहां पर एक ओर पूरे देशभर में स्कूल बंद है और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई मुश्किल हो रही है वहां पर हमारे शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षायें, ऑफलाइन कक्षायें, टीवी के माध्यम से कक्षायें, सीख कक्षायें आदि संचालित करके बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखा है। फिर भी सर्वाधिक ऑनलाईन कक्षायें लेने वाले इस जिले में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक लगभग 5 हजार बच्चे ऐसे है जो मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में रहते है किन्तु इनके पास मोबाइल नहीं है, जिन्हें मोबाइल प्रदान कर दें तो यह अपने ऑनलाइन कक्षायें, परीक्षा की तैयारी, गृह कार्य आदि सभी कार्य बड़ी आसानी से कर पायेंगे और शिक्षा में आने वाली कठिनाईयों को दूर कर पायेंगे। प्रशासन का प्रयास है कि जन सहयोग के माध्यम से हम इन बच्चों को एक मोबाइल प्रदान करेंगे।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों, सभी अधिकारियों, उद्मियों एवं व्यवसायियों से आग्रह किया गया है कि आपके पास नया अथवा पुराना जो भी मोबाइल है वह इन बच्चों को प्रदान करने हेतु सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में ‘मोबाइल दान केन्द्र’ स्थापित किया गया है इसमें आकर अपना मोबाइल प्रदान करें। इसे आपके समक्ष ही एक बच्चे के नाम से अंकित किया जायेगा और इसकी पावती आपको दी जायेगी। शीघ्र ही यह मोबाइल किसी ऐसे बच्चे के हाथ में होगा जिसके पास पहले मोबाइल नहीं था और यह उस बच्चे के प्रति आपका सार्थक पहल होगा। उस बच्चे की मुस्कान, उसकी शिक्षा आपके इस छोटे से प्रयास से बढ़ सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close