कलेक्टर रघुवंशी ने मेला स्थल में बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर- कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय के माता मावली मेला स्थल में बनाये गए पोलियो बूथ में पुसागॉव से अपने माता के साथ मेला आयी 3 वर्षीय बालिका कुमारी वैशाली को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई। उन्होने जिले के सभी अभिभावकों से 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियों की खुराक पिलाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पुजारी ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 05 वर्ष आयु समूह के 19 हजार 283 बच्चों को को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होने बताया कि आज 27 फरवरी को टीम द्वारा बूथ लेबल पर 28 फरवरी एवं 01 मार्च को अभियान के दौरान छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close