ओरछा पहुंच कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण,स्वीकृत कार्यो की ली जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में पदस्थ अधिकारियों को सप्ताह में 3 दिन ओरछा विकासखंड में रहकर दायित्व निर्वहन करने के निर्देष कलेक्टर ऋतुराज रघुवंषी ने बीते दिनों दिये थे, जिसकी जांच करने आज कलेक्टर रघुवंषी ने ओरछा मुख्यालय पहुंचकर कार्य की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने अपने सरकारी काम से आये ग्रामीणों से बातचीत की और ग्रामीणों से जानकारी ली की अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहते हैं या नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी 3 दिन कार्यालय में उपस्थित रहते हैं, और उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण करते हैं। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय का भी निरीक्षण किया। 

कलेक्टर श्री रघुवंषी ने मसाहती सर्वे उपरांत लाभान्वित होने वाले किसानों-भूस्वामियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देष दिये। कलेक्टर श्री रघुवंषी ने कहा कि ओरछा विकासखंड के किसानों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी क्षेत्रों का दौरा कर वहां के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मसाहती सर्वे उपरांत किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, बीज, खाद आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें, साथ ही किसानों के भूमि का भूमिसमतलीकरण, बोर खनन कार्य भी आष्यकतानुसार करायें।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेष कुमार ध्रुव, सहायक आयुक्त संजय चंदेल, जिला षिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वेे, सीईओ जनपद पंचायत ओरछा रामांचल यादव के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close