औचक तहसील पहुंचे कलेक्टर..तहसीलदारों की लगी क्लास..कुछ लोगों पर गिर सकती है गाज

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर मंगलवार को औचक तहसील कार्यालय पहुंच गये। कलेक्टर को देखते ही तहसील स्टाफ में हलचल मच गयी। कलेक्टर ने तहसील की एक एक गतिविधियों को दो घंटे तक देखा। अधिकारियों, बाबूओं समेत आम जनता से संवाद किया। कलेक्टर ने रिकार्ड का भी रेण्डम जायजा लिया। अधूरा रिकार्ड देखते ही कलेक्टर तहसीलदार और रीडर पर भड़क गए। इस दौरान उन्होने साफ साफ शब्दों में निलंबित करने की भी बात कही। साथ ही एसडीएम को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों समेत अन्य मामलों को लेकर प्रतिवेदन पेश करें। सूत्रों की माने तो तहसील स्टाफ में दो एक लोगों पर गाज गिर सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर मंगलवार दोपहर को औचक जायजा लेने तहसील कार्यालय पहुंच गए। कलेक्टर को देखते ही तहसील कार्यालय में हलचल मच गयी। करीब दो घंटे  के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार और अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय का जायजा लिया।

             इस दौरान कलेक्टर ने अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय की एक आलमारी से फाइल भी निकाला। फाइल काफी पुरानी थी। लेकिन आर्डरशीट पर तहसीलदार का हस्ताक्षर नहीं पाया। लंबित पुरानी फाइल को देखते ही कलेक्टर ने जमकर तेवर दिखाया। उन्होने रीडर और तहसीदार जमकर फटकारा। कलेक्टर ने कहा कि तहसील कार्यालय की लगातार शिकायतें मिल रही है। बेवजह फौती सीमांकन,बटवारा, के प्रकरणों को लटका कर रखा जा रहा है। इसे हरगिज बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

                               कलेक्टर ने कहा कि आर्डर शीट तैयार होने के बाद भी आदेश नहीं देकर  फरियादियों को परेशान किया जा रहा है।  इस दौरान कलेक्टर ने रीडर और तहसीलदार पर जमकर गुस्सा उतारा। फाइल लटकाने की वजह को जानना चाहा। साथ ही काम को त्वरित निराकरण करने को भी कहा।

         नाराज कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी अपनी आदतों से बाज आएं।  लम्बित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करें। शनिवार को शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों के पहाड़ को खत्म करें। दुबारा निरीक्षण के दौरान यदि बेवजह लंबित प्रकरण पाए गए तो सजा के लिए तैयार भी रहें। इस दौरान मित्तर ने आलमारी से एक फाइल निकालकर देखा। तैयार आर्डर शीट पर तहसीलदार का दस्तखत नहीं देखने जमकर गुस्सा उतारा। 

           कलेक्टर ने तहसीलदार राजकूमार साहू के कार्यालय का भी जायजा लिया। लम्बित प्रकरणों को निराकरण करने को कहा। तहसीलदार ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही प्रभार लिया है। प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द कर लिया जाएगा।

                      इस दौरान नाराज कलेक्टर ने एसडीएम देवेन्द्र पटेल को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर प्रतिवेदन पेश करें। आर्डर शीट तैयार होने के बाद भी आदेश क्यों नही जारी किए जाने का कारण बताएं।

                             दो घंटों तक जायजा लेने के बाद कलेक्टर रवाना हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी लापरवाही और लंबित प्रकरणों को लेकर दो एक लोगों पर गाज गिरना निश्चित है। इस बात को लेकर फिलहाल  तहसील कार्यालय में जमकर चर्चा है कि आखिर गाज किस पर गिरने वाली है।

मिल रही थी शिकायत.. सभी तहसीलों का  करूंगा निरीक्षण

                      सारांश मित्तर ने बताया कि बिलासपुर तहसील की लगातार शिकायत मिल रही थी। आज निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पायी गयी हैं। बेवजह प्रकरणों को लंबित किया गया है। एसडीएम को निर्देश दिया है कि लंबित प्रकरणों की सूची तैयार करें। प्रकरणों को लंबित करने का कारण बताते हुए प्रतिवेदन पेश करें। यदि लापरवाही पायी जाती है तो उचित और सख्त कदम उठाया जाएगा।

Share This Article
close