जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक,कलेक्टर ने कहा-प्रकरणों की स्वीकृति में न हो विलम्ब

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े ने ऋण एवं उससे संबंधित प्राथमिकता क्षेत्र वाले प्रकरणों की स्वीकृति अविलम्ब करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की तकनीकी अथवा व्यावहारिक त्रुटि हो तो उसे दूर करने में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करें लेकिन प्रकरणों की स्वीकृति में विलम्ब न हो। बैठक में उद्योग, जिला अंत्यावसायी,राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों और उसमें बैंकों को भेजे गये प्रकरणों की स्वीकृति तथा बैंकों से वापस किये गये प्रकरणों के संबंध में बैंकवार समीक्षा करते हुए ऋण योजना 2021-22 का विमोचन किया गया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में बैंकिग सुविधा बढ़ाने तथा वित्तीय साक्षरता व जागरूकता के लिए शिविर आयोजित करने को कहा तथा इस हेतु जरूरी प्रशासनिक सहयोग करने की बात कही। बैठक के अंत में नाबार्ड के प्रतिनिधि ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड तथा लघु एवं सुक्ष्म उद्योग में विभिन्न वर्गों के लिए दी जाने वाली सहायता की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इसका लाभ प्रदान करने के लिए बैंकों से भी सहयोग की अपील करते हुए,कृषि अधोसंरचना के विकास में एग्रीकल्चर फंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इसलिए विभागीय अधिकारी भी आमजनों तक इसकी जानकारी साझा कर इसके महत्व को समझाएं।

बैंकों की कार्यप्रणाली पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कलेक्टर श्याम धावड़े ने बैठक में कुछ बैंकों के प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहां की लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया जाता हैं कि बैंक प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से परामर्शदात्री समिति की आगामी बैठकों में उपस्थित हो। नहीं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आमजनों को इन बैंकों से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है इसलिए प्रशासनिक स्तर पर भी इन्हें किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं दिया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close