कलेक्टर SP ने उप जेेल का किया निरीक्षण,सुरक्षा व सुविधाओ के संबंध में दिये निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर अजीत वसन्त एवं पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा द्वारा जिले के उप जेल का निरीक्षण कर जेल की सुरक्षा एवं कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओ के बारें में दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर जेलर ने कैदियों की संख्या, दिनचर्या, उनके भोजन व्यवस्था, जेल परिसर की साफ सफाई, चिकित्सा सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक कलेक्टर को अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने बैरक एवं प्रसाधन कक्षों का भी निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि उक्त उप जेल में निरक्षर कैंदियो हेतु प्राथमिक अक्षर ज्ञान की कक्षाएं भी संचालित की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने जेल में कैदियों हेतु लघु पुस्तकालय एवं समाचार पत्र की व्यवस्था करने और चिकित्सा सुविधा के तहत् नियमित रूप से स्वास्थ्य कैम्प लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि कैदियों हेतु मानसिक एवं शारिरिक स्वास्थ्य की दृश्टि से उनके दिनचर्या में योग कक्षाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने जेल में सीसीटीवी प्रणाली को भी बेहतर करने पर जोर दिया। इस मौके पर जेलर श्री संजय नायक, उप निरीक्षक श्री विकास देशमुख सहित जेल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close