कोविड-19 गाईडलाईन का हो शत् प्रतिशत पालन-कलेक्टर व एसपी ने लिया प्रतापपुर ग्राम रेवटी में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

Chief Editor
3 Min Read

सूरजपुर-आज कलेक्टर रणबीर शर्मा , पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के द्वारा प्रतापपुर विकासखंड के रेवटी ग्राम का दौरा किया गया। जहाॅ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं स्थानीय विधायक के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने ग्राम रेवटी में बनाए जा रहे हैलीपेड स्थल का जायजा लिया। जहां उन्होंने अधिकारियों को वैश्विक महामारी कोविड़-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्धारित सुरक्षा मानकों को सुनिष्चित कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने रेवटी ग्राम में बनाए गए हैलीपेड में आगंतुकों के उतरने के लिए किये गये व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहाॅ सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हैलीपैड मानक दूरी को ध्यान में रखते हुए तैयार करने कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होनें उचित पार्किंग व्यवस्था करने, स्थल पर बैरिकेट्स लगाने तथा कोविड-19 से सुरक्षा बतौर पर्याप्त मास्क व सेनिटाईजर की व्यवस्था करने निर्देषित किया है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में वीआईपी पार्किंग, आमजनों के लिए पार्किंग, टेन्ट लगाने हेतु स्थानों का चयन कर वहाॅ पर्याप्त मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है। कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा है, कि कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर की जायें एवं कोविड-19 हेतु शासन के दिषा निर्देर्षो का भी शत् प्रतिषत् पालन सुनिष्चित करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक जनों का थर्मल स्कैनिंग से जांच करने निर्देष दिया है।पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस जवानों की जानकारी ली एवं कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के निर्देष दिये हैं।

ज्ञात हो कि 14 अक्टूबर 2020 को स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री प्रतापपुर वासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे जिसमें दो उप तहसील डांडकरवां एवं जरही तथा 3 धान खरीदी केंद्र रेवटी, चंदौरा एवं टुकूडांड का शुभारंभ एवं प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्र, बोंगा जलाषय योजना, छात्रावासों सहित अन्य 23 नवीन कार्याे का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतापपुर जगत आयाम, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि षिवभजन मरावी, सरपंच रेवटी, प्रतापपुर एसडीएम सी.एस.पैकरा, सीएमएचओ डाॅ आर.एस.सिंह, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी, जनपद पंचायत सीईओ प्रतापपुर व अन्य पुलिस व प्रषासन के अधिकारी उपस्थित थे।

close