कलेक्टर ने जिले के उद्यमियों व व्यापारियों की ली बैठक,प्रसंस्करण हेतु उद्यम स्थापना की संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले के उद्यमियों और व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने वनांचल पैकज के संदर्भ में जिले में मिलने वाले वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद के निर्माण हेतु शासन द्वारा दी जाने वाले अनुदान और सुविधाओं की जानकारी ली। चर्चा के दौरान उन्होंने जिले में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के वनोपजों जिसमें ईमली, हर्रा, महुआ के साथ यहां पायी जाने वाली कोदो, कुटकी, रागी इत्यादि के प्रसंस्करण हेतु उद्यम स्थापना की संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की। जिले के उद्यमियों ने इस विषय पर अपने सुझाव दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार नाग, महाप्रबंधक उद्योग एल्मा के अलावा क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।  बैठक में महाप्रबंधक उद्योग श्री एल्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर जिला द श्रेण्ी के जिले में आता है। सामान्य श्रेणी के जिले के अतिरिक्त नारायणपुर जिले को अतिरिक्त सुविधायेदी गयी है, जिनमें प्रमुख रूप से ब्याज अनुदान है। जो कि 9 वर्ष के लिए 35 लाख प्रति वर्ष के स्थान पर नारायणपुर जिले हेतु 11 वर्ष के लिए 70 प्रतिशत अधिकतम राशि 45 लााख प्रतिवर्ष देय है। स्थायी पूंजी निवेश अनुदान में 5 वर्षों में 40 प्रतिशत अधिकतम 40 लाख से बढ़ाकर नारायणपुर जिले में 5 वर्षों में 50 प्रतिशत अधिकत राशि 50 लाख देय होगा।

उन्होंने बताया कि एसटी, एससी को 10 प्रतिशत अधिकतम देय होगा। जीएसटी क्षतिपूति में शत-प्रतिशत 15 वर्ष के लिए छूट अधिकतम सीमा स्थायी पंूजी निवेश का 100 प्रतिशत। इसके साथ ही विद्युत शुल्क में 10 वर्ष तक 100 प्रतिशत। इसी प्रकार मंडी शुल्क में 5 वर्ष तक पूर्ण छूट प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही परियोजना प्रतिवेदन, डायववर्सन, गुणवत्ता प्रमाणीकरण, तकनीकी पेटेंट अनुदान, मार्जिन मनी अनुदन की पात्रता है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close