सिकलसेल जांच में सहयोग को लेकर कलेक्टर ने प्राचार्यो को लिखा पत्र
बिलासपुर।सिकल सेल जांच में आवश्यक सहयोग को लेकर बिलासपुर कलेक्टर ने सभी प्राचार्य को पत्र जारी किया है।
जारी पत्र में उल्लेख है कि प्रधानमंत्री द्वारा 1 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है .जिसके अंतर्गत 2023 से 2026 तक 0 से 40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जा रही है।
जिसके लिए स्कूलों में अध्यनरत 0- 40 वर्ष आयु वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सिकल सेल जांच किए जाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग देने की बात कही गई है।