गोकने नाला पर अतिक्रमण…भूमाफियों के खिलाफ कलेक्टर का बड़ा एक्शन…तहसीलदार की अगुवाई में11 सदस्यीय जम्बों टीम करेगी जांच
निगम,राजस्व और इंजीनियर करेंगे नाला का सीमांकन

बिलासपुर–अमेरी स्थित गोकने नाला के बहाव को नई दिशा देकर खाली जमीन पर कब्जा किए जाने के खिलाफ तहसीलदार ने जांच का आदेश दिया। गोकने नाला पर अतिक्रम की जांच 11 सदस्यीय जम्बो टीम तहसीलदार अश्वनी कंवर की अगुवाई में करेगी। तहसीलदार कंवर ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर निगम और राजस्व की 11 सदस्यी संयुक्त टीम का गठन किया गया है। जांच टीम खसरा नम्बर 154 पर काबिज एमजीएम स्कूल की भी जांच करेगी। इसके अलावा कोटवारी और श्मसान की भूमि का भी सीमांकन किया जाएगा। जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा। नाला अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले अमेरी स्थित गोकने नाला को पाटकर बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा की जानकारी के बाद कलेक्टर ने सीमांकन और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। अवनीश शरण ने समय सीमा बैठक में सकरी के राजस्व अधिकारियों को बताया कि गोकने नाला के बहुत बड़े भाग को भूमाफियों ने पाटकर कब्जा करने की जानकारी मिली है। नाला को सीधा कर कुछ संस्थानों के अलावा भू-माफियों ने कब्जा कर लिया है। साथ ही कोटवारी और श्मसान भूमि से रास्ता निकाला है। तहसीलदार अश्वनी कंवर को तलब कर कलेक्टर ने सीमांकन का आदेश दिया। साथ ही अतिक्रमण हटाने की बात कही।
मामले में सकरी तहसीलदारअश्वनी कंवर ने अमेरी स्थित गोकने नाला की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर 11 सदस्यीय टीम का गठन किया है। अश्वनी कंवर ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर टीम की अगुवाई खुद करेंगे । टीम में राजस्व विभाग के अलावा निगम कर्मचारी और अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
11 सदस्यीय टीम में नायब तहसीलदार राकेश सिंह ठाकुर,सहायक अभियंता जोन क्रमांक एक किरण कुमार सोनी,सब इंजीनियर जोन क्रमांक एक हितेश मक्कड़, सकरी राजस्व निरीक्षक अमित गुप्ता, गनियारी राजस्व निरीक्षक होमेश्वर प्रताप सिंह,पटवारी मनमोहन सिदार,रवि केशर,प्रशांत वर्मा,रामचन्द्र तम्बोली,के अलावा निगम मानचित्रकार जुगल सिंह और निगम पटवारी हरीश जैन को शामिल किया गया है।
अश्वनी कंवर ने बताया कि 11 सदस्यीय टीम तीन अगस्त को सीमांकन करने जाएगी। सभी लोगो को निर्देश दिया गया है कि खसरा नम्बर 154 का सीमांकन से पहले सभी लोग एमजीएम स्कूल के पास एकत्रित होकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।