कलेक्टर का आदेश..पढ़ें..कहां और कब लगाया जाएगा शिविर..अधिकारियों तक पहुंचा कैम्प लगाने का फरमान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—जिला प्रशासन प्रमुख डॉ. सारांश मित्तर ने साल 2021 में जनवरी से दिसम्बर के बीच होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर तारीख का एलान कर दिया है। कलेक्टर आदेश की जानकारी को संबधित अधिकारियों को भेज दी गयी है।
 
            कलेक्टर डॉ. सारांश  मित्तर ने माह जनवरी में विकासखण्ड कोटा के रानीगांव में 13 जनवरी को जनसमस्या निवारण शिविर लगाए जाने को कहा है। विकासखण्ड मस्तूरी के जयरामनगर में 18 जनवरी , फरवरी में विकासखण्ड बिल्हा के हरदीकला में 8 फरवरी और  तखतपुर विकासखण्ड के लिमहा में 25 फरवरी को शिविर लगाए जाने की बात कही है।
 
               आदेश में बताया गया है कि मार्च माह में बिल्हा विकासखण्ड के बेलतरा में 12 मार्च और कोटा विकासखण्ड के केन्द्राडांड़ में 25 मार्च को, अप्रैल माह में विकासखण्ड मस्तूरी के जोंधरा में 10 अप्रैल के अलावा बिल्हा विकासखण्ड के धौराभांठा में 29 अप्रैल को जन समस्या शिविर लगा कर लोगों की समस्या करने को कहा है।
 
                            मई माह में विकासखण्ड तखतपुर के अमसेना में 12 मई,मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम लुतरा में 19 मई , जून माह में विकासखण्ड बिल्हा के सेंदरी में 4 जून,  विकासखण्ड कोटा के मनपहरी में 25 जून, जुलाई माह में विकासखण्ड मस्तूरी में 9 जुलाई और बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम अमलडीहा में 23 जुलाई को शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह अगस्त माह में विकासखण्ड तखतपुर के चितावर में 4 अगस्त, विकासखण्ड मस्तूरी के कौड़िया में 25 अगस्त , सितंबर माह में विकासखण्ड बिल्हा के सेलर में 13 सितंबर और विकासखण्ड कोटा के टाटीधार में 22 सितंबर को शिविर लगाए जाने का निर्देश कलेक्टर ने अपने आदेश में किया है।
 
           कलेक्टर आदेश के अनुसार माह अक्टूबर में मस्तूरी विकासखण्ड के सुकुलकारी में 9 अक्टूबर को, विकासखण्ड के बिल्हा के धमनी में 21 अक्टूबर को, नवंबर में विकासखण्ड तखतपुर के भरनी में 18 नवंबर और विकासखण्ड बिल्हा के सेमरताल में 29 नवंबर को शिविर लगाया जाएगा। इसे साथ ही विकासखण्ड कोटा के ग्राम उमरिया में 16 दिसंबर को और विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम मटिया में 29 दिसंबर 2021 को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close