एक दिवसीय किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में कलेक्टर हुए शामिल

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में एक दिवसीय किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर विजय दयाराम के.की अध्यक्षता में किया गया। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य योद्धा के रूप में समाज कल्याण हेतु अपने परिवार,गांव एवं मोहल्ला के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रति दिन भोजन उपरांत हमें मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के समस्त विद्यालयों में फूड चार्ट चस्पा करने एवं उसका नियमित पालन कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अलक अनुरागी मिंज एवं यूनिसेफ सलाहकार सुश्री लेखिका साहू एसडीएम भरत कौशिक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम गणपत नायक, डॉ.एच.एस.मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी,शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संकुल स्तर पर करें स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आगामी दिवस में संकुल स्तर पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के समस्त स्कूलों में राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् शत-प्रतिशत् स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर स्वास्थ्य योद्धा बनाने तथा स्वास्थ्य योद्धा बच्चों के द्वारा अंतिम छोर तक स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त हो सके,ऐसी पहल करने की बात कही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close