कॉलेजों की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन,CM बघेल के निर्देश पर आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे, जिस पर अब मुहर लग गई है. छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ. समरेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. इससे अब छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी किया है.उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने का हवाला दिया गया है. परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनौतीपूर्ण माना है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि एनएसयूआई (NSUI) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर एक बार और ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने आश्वासन दिय़ा था, जिसके बाद आज आदेश जारी किया गया है.

छात्रों का कहना था कि कोरोना के चलते पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे. इसलिए एक बार फिर परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए.

इसी मांग पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था. प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की थी. शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ऑनलाइन परीक्षा की अपील की थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close