कर्नल एकेडमी स्कूल ने मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस,नियम ही हमारे जीवन को बनाता है अनुशासित-आशीष राज

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-हमेशा से शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में सर्व अग्रणी संस्थान कर्नल एकेडमी ने मंगला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण विद्यालय के मुख्य सचिव आशीष राज के हाथों संपन्न हुआ ततपश्चात एनसीसी के कैडेट्स द्वारा जनरल सेल्यूट के साथ राष्ट्रगान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी डॉ नमिता घोष ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आशीष राज ने अपने उद्बोधन में कहा की आज हमें जो संविधान का अनुसरण कर रहे वह हमे आज के दिन ही मिला था। हम सभी को नीति नियमो का पालन करना चाहिए।नियम ही हमारे जीवन को अनुशासित बनाता है साथ ही हमे अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत वैष्णव ने संस्थान के प्रशासनिक विभाग की ओर से सभी शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की बधाई ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही हमें देश के प्रति जागृत रहने का आह्वान भी किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा पूरे जोश के साथ उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के एन.सी.सी. प्रभारी अंकित नसीने एवं एनसीसी के कैडेट्स द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती बनानी घोष ने किया कार्यक्रम में कार्यालय अधिकारियों के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close