राफेल सौदे पर CM बघेल को भाजपा की ये नसीहत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल अब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को नज़रंदाज़ कर रहे हैं और इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व के रणनीतिकारों पर अविश्वास कर रहे हैं, तभी तो राफेल सौदे पर बेतुकी बयानबाजी करके बढ़-चढ़कर शेखी मार रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल अपनी सरकार के नाकारापन को ढँकने की कोशिश करने के फेर में राफेल सौदे की उस दलाली पर मौज़ूदा केंद्र सरकार से ज़वाब चाहते हैं, जिसकी डील कांग्रेसनीत यूपीए के शासनकाल में हुई थी! मुख्यमंत्री बघेल राफेल सौदे पर कुछ भी कहने से पहले अपने सांसद राहुल गांधी के हश्र को याद कर लेते कि कैसे राफेल सौदे पर झूठ फैलाते राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में हाज़िर होकर माफ़ी मांगनी पड़ी थी!श्री साय ने तंज कसा कि जब भी प्रदेश सरकार के निकम्मेपन की चर्चा होने लगती है, मुख्यमंत्री समेत तमाम कांग्रेस नेताओं को राफेल का फ़ोबिया सताने लगता है। मुख्यमंत्री बघेल समेत कांग्रेस के सारे नेता यह बात हमेशा ध्यान रखें कि भाजपा को इस मामले में बोफ़ोर्स की दलाली खाने वाले कांग्रेस के नेता भाजपा को न तो ईमानदारी का पाठ पढ़ाएँ और न ही भाजपा को कोई प्रमाण पत्र देने की चेष्टा करें।

श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री राफेल डील की फ़िक्र छोड़ प्रदेश के हितों व कल्याण की फ़िक्र करें जिसके लिए प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी है। और अगर इन्कोेंअब गांधी परिवार पर भी भरोसा नही रहा हो तो उन्हें अपदस्थ कर राष्ट्रीय राजनीति में जाएँ, छत्तीसगढ़ पर रहम करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close