Commisioner डॉ अलंग 31 मई कोरबा में लेंगे कलेक्टर कांफ्रेंस

Commisioner
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर/Commisioner डॉ. संजय अलंग इस बार 31 मई को कोरबा में कलेक्टर्स कांफ्रेंस लेंगे। कोरबा के सतरेंगा रिसॉर्ट में सवेरे 11 बजे से बैठक शुरू होगी। संभाग में शामिल जिले-बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, मुंगेली तथा जीपीएम जिले के कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ बैठक में शामिल होंगे।

संभाग स्तरीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस के लिए निर्धारित एजेण्डों में राजस्व न्यायालयों की स्थिति, राजस्व रिकार्डों के शुद्धता, भू-राजस्व एवं विविध राजस्व संबंधी पंजियों का संधारण, भू-राजस्व एवं विविध राजस्व की वसूली, आर.आर.सी. वसूली, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक।

जल जीवन मिशन, सड़क मरम्मत कार्य, वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल सड़क, भवन एवं पुल कार्य, वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल सड़क एवं भवन कार्य, उचित बीज चयन समिति स्तर पर वितरण, उचित खाद चयन समिति स्तर पर वितरण, जिला साख योजना निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन की अद्यतन प्रगति (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन), मनरेगा अंतर्गत कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति एवं कार्यों की जानकारी।

प्रति परिवार प्रदाय किये गये औसत मानव दिवस की जानकारी, अमृत सरोवर कार्य चिन्हांकन एवं प्रगति की जानकारी, रीपा योजना का त्वरित क्रियान्वयन, एफआरए ग्रामों में आदर्श ग्राम विकसित किये जाने की जानकारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम की प्रगति एवं भवनों की स्थिति।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम में कुल स्वीकृत/प्रतिनियुक्ति/संविदा एवं रिक्त पदों की स्थिति, नये स्वामी आत्मानंद विद्यालय का प्रस्ताव, कलेक्टर द्वारा अपने जिले में किये गये किसी एक नवाचार की प्रस्तुति एवं आगामी आम निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

01 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर,प्रदेशभर के सभी स्कूलों में, सार्वजनीक अवकास घोषित करें राज्य सरकार-जाकेश साहू,भूपेंद्र बनाफर
READ