अमृत मिशन योजना-हाउस कनेक्शन की संख्या कम होने पर कमिश्नर ने जताई नाराज़गी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने अमृत मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 4680 किलो लीटर के एमबीआर को छोड़कर सारे कार्य मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। कमिश्नर अजय त्रिपाठी आज बिरकोना स्थित निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे,जहां उन्होंने सारे कार्य जिसमें 2090 किलो लीटर के एमबीआर शामिल है उन्हें मई तक और 4680 किलो लीटर के एमबीआर को जून तक पूरा करने का लक्ष्य ठेका कंपनी और अधिकारियों को दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज निरीक्षण के दौरान कमिश्नर त्रिपाठी खूंटाघाट से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक बिछाए जा रहें पाइपलाइन का भी नहर मार्ग में जाकर मुआयना किया। इस दौरान ग्राम पंचायत भरारी में पाइपलाइन को बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त किए गए पीएमजीएसवाय की सड़क को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। खूंटाघाट से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक 27  किमी तक बिछाए जाने वाले पाइपलाइन में 850 मीटर का कार्य शेष है जिसके तहत खूंटाघाट स्थित इंटेक सम के पास पाइपलाइन कार्य के दौरान चट्टान आ जाने से कार्य रूका हुआ है वह भी शामिल है, उसे देखने खूंटाघाट पहुंचे कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने चट्टान में ब्लास्टिंग करने की अनुमति संबधी प्रक्रियाओं को पूरा कर चट्टान को ब्लास्ट करने के निर्देश दिए।

ब्लास्टिंग के बाद पाइपलाइन का कार्य तेजी से करने को कहा। इसके अलावा शहर के अंदर 31.10 किमी तक बिछाए जाने वाले पाइपलाइन में 1.7 किमी का कार्य शेष है जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश।

 हाउस कनेक्शन की धीमी गति पर जताई नाराज़गी–निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से योजना के तहत हाउस कनेक्शन के कार्य की जानकारी कमिश्नर ने लिया,इस दौरान हाउस कनेक्शन की संख्या कम होने पर अधिकारियों के प्रति कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए कनेक्शन की संख्या तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close