अटल की चौपाल में मिली शिकायत…चैयरमैन ने तत्काल दिया आदेश…करोड़ों रूपयों के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा स्थित कंचनपुर जन चैपाल लगया। अटल श्रीवास्तव ने कोटा प्रवास के दौरान नवीन मण्डी भवन और नवागांव सलखा सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी किया। भूमिपूजन के बाद चैयरमैन ने जनता से संवाद किया।  साथ ही सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा भी किया।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सोमवार को कोटा विधानसभा प्रवास के दौरान जनचौपाल लगाकर जनता से संवाद किा। इसके पहले अटल ने कोटा मण्डी प्रांगण में नवीन कार्यालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। सलखा नवागांव पहुँचकर भूमिपूजन किया। उन्होने जनता को बताया कि सड़क निर्माण में कुल 1.87 करोड़ खर्च होंगे।
भूमिपूजन के बाद अटल श्रीवास्तव ने कंचनपुर ग्राम स्थित गोड़पारा  में जनता के बीच चैपाल लगाया। जन चैपाल के दौरान बड़ी संख्या में गोड़पारा समेत ग्राम पंचायत की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी। सरपंच उमराज धु्रव, उपसरपंच सलीम खान, मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला के उपस्थिति में अटल श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समूह से भूपेश बघेल सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया।
जन समूह ने सामूहिक रूप से नल-जल योजना के ठेकेदार की शिकायत कर परेशानियों को साझा किया। जनता ने बताया कि नल जल योजना की पाईप बिछाने के लिए ठेकेदार ने बिना ग्राम पंचायत के सहमति से सड़क खोद डाला है। सड़क के बीच में  पाईप लाईन बिछाया गया है। कुछ महिलाओं ने विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन की पात्रता के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की बात रखी। चैयरमैन ने शिकायतों को तत्काल निराकरण किया।
कार्यक्रम में पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष समेत जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला समेत स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
TAGGED: , , ,
close