धरना में शामिल हुए धरमलाल कौशिक बोले – प्रदेश की जनता का हक मार रही कांग्रेस सरकार

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में सरगाव मंडल के ग्राम पंचायत हिन्छापुर एवं पथरिया मंडल के वार्ड क्रमांक 07 एवं 08 शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ प्रदेश के आम लोगों को नहीं मिल रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार की असंवेदनशील नीति जिम्मेदार है। इस योजना के तहत पांच किलों चावल नहीं मिल रहा है। प्रदेश सरकार गरीबों के हक को मारने में जुटी हुई है। हमें हमारा हक मिले इसके लिए हम सबकों एकजुटता के साथ प्रदेश सरकार पर दबाव बनाना होगा ताकि हमारा हक हमें मिल सके। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के सभी जगहों पर यही हालत है कि इस योजना के तहत आम लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है और प्रदेश सरकार केवल भ्रामक बातें कर अपनी जवाबदारी से बचना चाहती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नेता प्रतिपक्ष कौशिक उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बांटा गैस कनेक्शन

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने नगर पंचायत पथरिया में उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संवेदनशील नीतियों के चलते मातृ शक्ति के लिए उज्ज्वला योजना जैसे जन आकांक्षी योजना की शुरूआत की गई है इससे हमारे जीवन में काफी बदलाव आ रहा है। हम सबको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक जुड़ना चाहिए। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, ग्रामवासी व योजना के लाभार्थी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close